MP Latest News: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की डायरी के कुछ पन्ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें टीएम और टीसी के नाम पर करोड़ों रुपए का लेनदेन लिखा हुआ है. इस कोड वर्ड को लेकर अब कांग्रेस अलग-अलग मतलब निकल रही है. कांग्रेस का दावा है की टीएम का मतलब ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर है जबकि टीसी का मतलब ट्रांसपोर्टर कमिश्नर है.
गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब सौरभ शर्मा केस के मामले में डायरी के कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें काली कमाई का हिसाब किताब लिखा हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक सौरभ शर्मा की डायरी में जो कोड वर्ड में लिखा गया है वह 50 करोड़ से ज्यादा का हिसाब किताब है.
करोड़ों रुपये की कमाई का उल्लेख
डायरी के पन्नों में हर महीने 51 आरटीओ कार्यालय और 19 चेक पोस्ट से हासिल होने वाली करोड़ों रुपये की कमाई का उल्लेख किया गया है. इस मामले में कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक के मुताबिक डायरी के जो पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उसमें टीएम और टीसी का मतलब ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर तथा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर है.
वसूली के मामले में सेंधवा बैरियर नंबर वन
डायरी के पन्नों में सबसे ज्यादा अवैध वसूली सेंधवा चेक पोस्ट से होने की जानकारी दर्ज है. सेंधवा के बाद नयागांव फिर मुरैना, सिकंदरा, सागर, शाहपुर का नाम सबसे ज्यादा वसूली के ममले में लिखा गया है. इसके अलावा यह भी उल्लेख किया गया है कि जब वसूली कम होती थी तो राशि को जब से मिलाया जाता था लेकिन रिश्वत की रकम पूरी पहुंचाई जाती थी.
मुख्यमंत्री ने बंद करवाई चेक पोस्ट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 1 जुलाई 2024 से मध्य प्रदेश की सभी चेक पोस्ट को बंद करने के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद सौरभ शर्मा का मामला सामने आ गया. सौरभ शर्मा प्रतिमाह 10 करोड़ से ज्यादा का हिसाब किताब डायरी में दर्ज करता था. सूत्रों के मुताबिक डायरी में कई नेताओं के नाम भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: खजुराहो में ठगी का नया पैंतरा, दुकानों के बाहर लगे QR कोड रातों रात बदले, CCTV में कैद वारदात