Pravasi Bhartiya Sammelan: 'प्रवासी भारतीयों के अपमान पर माफी मांगें CM शिवराज', कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) ने आरोप लगाया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रवासी भारतीयोें का अपमान हुआ है. प्रदेश सरकार की व्यवस्था से प्रवासी भारतीय नाखुश दिखे.
Pravasi Bhartiya Sammelan: इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दूसरे दिन हुई अव्यवस्था और हंगामे पर कांग्रेस ने हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान प्रवासी भारतीयों से माफी मांगें. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार ने प्रवासी भारतीयों का अपमान किया है. प्रवासी भारतीयों के साथ हुए अपमान की हम निंदा करते हैं. अब्बास ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों को सभागार में नहीं जाने दिया गया. अव्यवस्था से हमारे प्रवासी भाई-बहन काफी परेशान होते रहे.
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अव्यवस्था और अफरातफरी
अफरा तफरी का वीडियो भी हमारे पास उपलब्ध हुए हैं. वीडियो में जमाएका से आये प्रशांत सिंह कह रहे हैं कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में लोगों को प्रदेश सरकार नहीं संभाल सकती तो शिवराज सिंह चौहान को इस्तीफा दे देना चाहिए. अमेरिका की जूली जैन का कहना है कि कई अन्य प्रवासी भारतीयों को अपमानित किया गया. कार्यक्रम स्थल के हॉल में नहीं जाने दिया गया. कार्यक्रम स्थल के सभागार में प्रवासी भारतीयों की कुर्सियों पर बीजेपी नेता बैठे रहे. लिहाजा, अपमान से आहत होकर उन्होंने निवेश को रद्द करने की बात कही.
मध्यप्रदेश कांग्रेस का आरोप...
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) January 9, 2023
शिवराज सरकार ने किया प्रवासी भारतीयों का अपमान
- प्रवासियों से माफी मांगे शिवराज सरकार @ABPNews @brajeshabpnews @abplive pic.twitter.com/oNEop7oxyS
सीएम शिवराज प्रवासी भारतीयों से मांगें माफी- कांग्रेस
प्रवासी भारतीयों के साथ हुए अपमान पर शिवराज सरकार को माफी मांगी चाहिए. बता दें कि तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन को आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विभिन्न देशों के करीब तीन से साढ़े तीन हजार प्रवासी भारतीय शामिल हुए. कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश की सरकार ने विशेष तौर पर तैयारियां की हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दो दिन से इंदौर में डेरा डाले हुए हैं. आगामी तीनों दिन तक और इंदौर में रहने का कार्यक्रम है.