MP Congress News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी भंग, नई कार्यकारिणी को लेकर जीतू पटवारी ने बताया पूरा प्लान
MP Politics: भोपाल में कांग्रेस की बैठक में एमपीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने प्रशासनिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर चुनाव जीता है.
MP Congress Meeting: मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी भंग कर दी गई है. नवागत प्रदेश प्रभारी कुंवर जितेन्द्र भंवर सिंह द्वारा प्रदेश की कार्यकारिणी भंग की गई. अब नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन होगा. सप्ताह भर पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाकर जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाया है. जबकि मंगलवार (26 दिसंबर) को सप्ताह भर बाद प्रदेश कार्यकारिणी भी भंग कर दी गई है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि आगामी आदेश तक जिलाध्यक्ष पूर्व की तरह काम करते रहेंगे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी भंग होने को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 'प्रदेश प्रभारी कुंवर जितेंद्र भंवर सिंह ने मंगलवार (26 दिसंबर) प्रदेश की कार्यकारिणी भंग कर दी है. अब रिपोर्ट कार्ड के आधार पर छोटी कार्यकारिणी बनाई जाएगी. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की है, उन लोगों को कार्यकारिणी में किया शामिल किया जाएगा.
कांग्रेस की मैराथन बैठक खत्म
बता दें, मंगलवार (26 दिसंबर) को कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र भंवर सिंह शामिल हुए. बैठक शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई और लंबी चली. बैठक को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा और लोकसभा की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.
जीतू पटवारी ने लगाए गंभीर आरोप
बैठक के बाद जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासनिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर चुनाव जीता है. नवीन कार्यकारिणी को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि हमारा संगठन युवा हो, नया हो और सक्रिय हो और माइक्रो लेवल पर हर तरह का मैनेजमेंट हो. आयोजित मैराथन बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा सहित प्रदेश भर के पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:
MP Cabinet List: एमपी की राजनीति में महाकौशल का दबदबा, मोहन यादव कैबिनेट में यहां से 4 मंत्री शामिल