MP News Today: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले विधायक राम निवास रावत और निर्मला सप्रे की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से की गई है. इसकी शिकायत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष से की है.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सबूत के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को विधायकों के बीजेपी में शामिल होने वाले वीडियो और फोटो भी दिखाए हैं. कांग्रेस की शिकायत के बाद कथित तौर पर बीजेपी में शामिल होने विधायकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
चुनाव से पहले 3 लाख लोगों ने ज्वॉइन की बीजेपी
लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश में दल बदल की राजनीति बड़े ही जोर शोर से चली थी. बीजेपी के दावे के अनुसार, करीब 3 लाख लोगों ने बीजेपी जॉइन की थी, इसमें 90 फीसदी कांग्रेसी थे. दलबदल की राजनीति में मौजूदा तीन विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.
एक ने दिया इस्तीफा, दो का इंतजार
दलबदल के बाद छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह ने बीजेपी जॉइन करने के बाद विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया था. अब अमरवाड़ा सीट पर उमचुनाव भी हो रहे हैं.
10 जुलाई को अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 13 जुलाई को परिणाम आएंगे. हालांकि विधायक रामनिवास रावत और और विधायक निर्मला सप्रे ने इस्तीफा नहीं दिया था.
कांग्रेस ने की सदस्यता खत्म करने की मांग
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले दोनों ही विधायकों की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से की गई है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को शिकायत दर्ज कराते हुए सबूत के तौर पर फोटो और वीडियो भी उपलब्ध कराए हैं.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दोनों ही विधायकों की सदस्यता खत्म करने की मांग की है. शिकायत के दौरान कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे राज्यों के दलबदल पर फैसले का भी हवाला दिया है.
ये भी पढ़ें: नर्सिंग स्कैम पर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, जीतू पटवारी बोले- 'अब सबूतों के साथ कोर्ट...'