MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) मोहन यादव सरकार (CM Mohan Yadav Government) के खिलाफ उग्र है. किसानों के मुद्दे पर लगातार आंदोलन हो रहे हैं. इसी कड़ी में कल 19 सितंबर को एक बार फिर कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. कांग्रेस ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गढ़ बुधनी में हल्ला बोल आंदोलन करने का फैसला किया है. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) की अध्यक्षता में कांग्रेस ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसान न्याय यात्रा निकालेगी.


किसान न्याय यात्रा सुबह 11 बजे नंदगांव बस स्टैंड से शुरू होगी. बता दें कि किसान फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग कर हैं. कांग्रेस ने बुधनी की रैली में ज्यादा से ज्यादा किसानों को ट्रैक्टर के साथ शामिल होने का आह्वान किया है. कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन छतरपुर, दतिया, लहार, सागर, इंदौर में भी हो चुका है. जीतू पटवारी ने सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की है.


किसान न्याय यात्रा कल


कांग्रेस अध्यक्ष ने शिवराज सिंह चौहान पर किसानों के साथ गलत बयानी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा करते रहे हैं. अब केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद किसानों की मांग पूरी नहीं कर रहे हैं. किसान न्याय यात्रा में कांग्रेस के दिग्गज नेता भी सड़क पर उतरकर आंदोलन को धार देंगे. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह और राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी भी कल बुधनी पहुंचेंगे. 


कांग्रेस की 7 सूत्रीय मांग


1. सोयाबीन 6000, मक्का 3100, गेहूं का समर्थन मूल्य 3250 रुपये हो
2. बढ़े हुए बिजली के बिल वापस लिए जाएं
3. अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यकों, गरीबों पर अत्याचार बंद हो
4. रेलवे एवं नेशनल हाइवे की भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा मिले
5. गौवंश की दुर्दशा के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन
6. प्रस्तावित रातापानी अभ्यारण में आदिवासियों के विस्थान का मुद्दा
7. प्रदेश की सबसे पुरानी गो सदन देलावाड़ी को दोबारा चालू करने की मांग


ये भी पढ़ें-


MP Guest Teachers: मध्य प्रदेश के 8000 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों को झटका, स्कूली शिक्षा मंत्री ने दिया ये बयान