Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति की आज गुरुवार (21 नवंबर) से दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई. बैठकों का दौर सुबह 9 बजे से रात 12 बजे चलेगा. इस बैठक में अगले छह महीने के एक्शन प्लान पर चर्चा होगी. बैठक में सचिव, महासचिव और प्रदेश उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अनुसार, यह बैठक चार चरणों में होगी. नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन हुआ है, इसलिए जरूरत के हिसाब से संगठनात्मक बदलाव भी किए जाएंगे. जीतू पटवारी के अनुसार, इस बैठक में जो लोग मौजूद नहीं रह पाएंगे, वह वर्चुअली जुड़ेंगे. आज सुबह 10 बजे से बैठक शुरू हुई है. बैठक की शुरुआत पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग से हुई.
कल इन विषयों पर होगी चर्चा
बैठक के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सचिव, महासचिव और प्रदेश उपाध्यक्षों के साथ बैठक होगी. इस बैठक के बाद रात में संभाग और जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ जिले के हिसाब से प्लानिंग कर पार्टी को मजबूत करने और बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में कार्यसमिति में नए लोगों को जोड़ने के लिए नेटवर्क मजबूत करने पर चर्चा होगी.
इसके अलावा वार्ड, पंचायत और बूथ कमेटियां, मोहल्ला कमेटियों का गठन और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के चयन पर भी बात की जाएगी. बैठक में संगठन को मैदान स्तर पर मजबूती प्रदान करने पर मुख्य फोकस रहेगा. प्रदेश के पदाधिकारियों को मैदानी गतिविधियों से जोड़कर जिला, ब्लॉक और विधानसभा का प्रभार दिया जाएगा. संगठन में नए लोगों को जोड़ने पर फोकस किया जाएगा. मोहल्ला कमेटी कमेटी का गठन पर भी मंथन किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, बैठक में हिस्सा लेने पार्टी के कई बड़े नेता कांग्रेस प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचे. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दिल्ली में हैं. उनके अलावा कार्यकारिणी को लेकर नाराजगी जता चुके अजय सिंह भी बैठक में नहीं पहुंचे. हालांकि, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के मुताबिक कुछ नेता वीडियो कॉफ्रेंस से बैठक में जुड़ेंगे.