विजयपुर में वोटिंग वाले दिन गड़बड़ी की आशंका? कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र
MP Congress: मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुदनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. कांग्रेस को विजयपुर सीट पर गड़बड़ी की आशंका है.
MP Bypoll 2024: मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुदनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका है. कांग्रेस ने बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायती पत्र देकर संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीआरपीएफ जवानों को तैनात करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.
कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया द्वारा की गई शिकायत में बताया कि प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, जहां 13 नवंबर को मतदान होना है.
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेताओं द्वारा आशंका जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि विजयपुर विधानसभा के उपुचनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास रावत के स्वजातीय बंधुओं द्वारा बूथ केप्चरिंग कर अन्य समाज के मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा सकता है, इसमें वहां पदस्थ प्रसाइडिंग ऑफिसर भी बीजेपी का सहयोग कर सकते हैं, क्योंकि बीजेपी प्रत्याशी मध्यप्रदेश शासन में मंत्री के पद पर पदस्थ हैं, जिससे कांग्रेस पार्टी को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की संभावना प्रतीत हो रही है.
शिकायत के साथ दी सूची
कांग्रेस नेता धनोपिया ने कहा कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 97 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पत्र में दी गई है एवं उन्हीं में से करीब 41 एवं 24 मतदान केन्द्रों की सूची वर्तमान पत्र के साथ संलग्न है, जहां पर मतदान केन्द्रों के दौरान अप्रिय घटनाएं होकर मतदान प्रक्रिया को बाधित कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराए जाने की स्थिति निर्मित हो सकती है.
स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में भेजे गए पत्र के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील मानते हुए मतदान दिवस एवं उसके पूर्व से ही केन्द्रीय पुलिस बल तैनात कराया जाए तथा मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था कराई जाए, जिससे कि अवांछित लोगों में भय व्याप्त हो सके और वे किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना को अंजाम ना दे सके और 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सके.
ये भी पढ़ें- एमपी उपचुनाव में गोवर्धन पूजा और राम मंदिर की एंट्री, CM मोहन यादव के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?