MP News Today: मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मितेंद्र सिंह बुधवार (22 मई) को राजधानी भोपाल में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक है. इस दौरान पिछले छह महीने के कामों पर भी चर्चा करेंगे. 


वह इस दौरान यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि पदाधिकारियों ने कितने जिलों का दौरान और अगले दो महीनों का क्या प्लान है.खास बात यह है कि दो दिन तक चलने वाली यूथ कांग्रेस की इस बड़ी बैठक में निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया शामिल नहीं होंगे. 


कांग्रेस पदाधिकारियों के कार्यों की होगी समीक्षा
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान विधानसभा और लोकसभा चुनाव में किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी, साथ ही यह भी पूछा जाएगा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कौन से टॉस्क पूरे किए और क्या नवाचार किया गया. 


इस दौरान अपने कार्यक्षेत्र में कितने दौरे किए और युवाओं को जोड़ने के लिए क्या प्रयास किए गए. उनके काम के दौरान क्या चुनौतियां आईं? कौन-कौन से आंदोलन, धरना- प्रदर्शन किए. राजनैतिक कार्यक्रमों के अलावा सांस्कृतिक, सामाजिक और खेल संबंधित कितने कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन सभी पर चर्चा की जाएगी 


पदाधिकारियों से मांगा जाएगा 2 महीने का प्लान
यूथ कांग्रेस की इस बैठक में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारियों से नवागत प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने अगले दो महीने की प्लानिंग भी मांगी है. इस दौरान पदाधिकारिायों को यह बताना होगा कि अगले दो महीने में नए युवाओं को जोड़ने के लिए उनके पास क्या योजना है? चुनावों में जो कमियां रहीं उन्हें दूर करेंगे. संगठन में जो युवा अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें आगे बढ़ाने की क्या प्लानिंग है. 


विक्रांत के पद छोड़ने पर बने मितेंद्र संभाली जिम्मेदारी 
बता दें लोकसभा चुनाव के बीच में निवृत्तमान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे विक्रांत भूरिया ने अपना पद छोड़ दिया था. उन्होंने पद छोड़ने के पीछे कारण बताया था कि पिता कांतिलाल भूरिया रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं, ऐसे में वे पिता के लिए प्रचार प्रसार करेंगे. पूरे प्रदेश पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे. विक्रांत भूरिया के पद छोड़ने के बाद मितेंद्र सिंह को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.


ये भी पढ़ें: जबलपुर के 20 हजार स्टूडेंट्स का भ्रम दूर, यूजी चौथे वर्ष में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी