Contract Health Workers Strike: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला ईकाई बुरहानपुर के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर चले गये. एएनएम, स्टॉफनर्स, फार्मासिस्ट, संविदा मेडिकल ऑफिसर, लेब टेक्नीषियन, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, समस्त आर.बी.एस.के. दल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, विभिन्न प्रोगोमों समस्त सलाहकार और मैनेजमेंट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी दिनांक 15/12/2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
जिलाध्यक्ष श्री रविन्द्रसिंह राजपुत द्वारा बताया गया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला ईकाई बुरहानपुर द्वारा हड़ताल के प्रथम दिवस भगवान भोलेनाथ और वीर संकट मोचन हनुमान जी को अपनी न्यायोचित मांगों के संबंध मे ज्ञापन सौंपा गया. सभी संविदा कर्मचारियों द्वारा यह कामना की गई कि प्रभु प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री को सद्बुध्दी प्रदान करें. ताकि वे विगत 15 से 20 वर्ष से स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का आदेश प्रदान करे.
एमपी के सीएम के द्वारा 2018 में संविदा पर कार्यरत भांजे-भांजिंयो की पिंडा को अर्न्तमन से महसूस करते हुए विभिन्न सार्वजनिक मंच पर कहा गया था कि संविदा एक अन्यायपूर्ण शोषण की व्यवस्था है. उन्होंने कहा था कि यह एक अभिशाप है, इस अन्याय को मैं समाप्त करूंगा. इस घोषणा के साथ ही उन्होंने समस्त संविदा कर्मचारियों का नियमित पदों पर संविलियन और निष्कासितों की सेवा बहाली हेतु आशवस्त किया था. किन्तु आज दिनांक तक संविदा स्वास्थ्य अधिकारियों/कर्मचारियों को 05 जून 2018 की नीति का लाभ नहीं दिया गया है.
मुख्य मांगें:-
- अविलंब मध्य प्रदेष सरकार सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्र सी-5-2/2018/13 दिनांक 05 जून 2018 के द्वारा समस्त विभागों हेतु संविदा पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को नियमित पदों पर नियुक्ति करे. इसके अलावा नियमित अधिकारी/कर्मचारियों का 90 फीसदी वेतन निर्धारण कर नियमितिकरण/संविलियन किया जाये.
- सपोर्ट स्टॉफ, आउटसोर्स और निष्काषित कर्मचारियों को एनएचएम में सम्मिलित कर 90 फीसदी वेतन के साथ नियमितिकरण/संविलियन किया जाए.
Bhopal News: अब भोपाल एयरपोर्ट पर उतर सकेगा PM-President का भी विमान, रनवे पर किया गया है यह काम