भोपाल में करप्शन को लेकर कांग्रेस का प्रोटेस्ट और मंदसौर में पुलिसकर्मी पर एक्शन, जानें पूरा मामला
MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिसकर्मी ने तीन लोगों की जमानत के लिए ₹15 हजार रिश्वत मांगी. लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी को रंगे हाथ पकड़ा.
Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में मारपीट के प्रकरण में तीन लोगों की जमानत के लिए पुलिसकर्मी ने ₹15 हजार रुपये की डिमांड की. इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.
भोपाल में मंगलवार को कांग्रेस मध्य प्रदेश में पहले करप्शन को लेकर आंदोलन कर रही थी. दूसरी तरफ लोकायुक्त पुलिस मंदसौर में रिश्वतखोर पुलिसकर्मी के खिलाफ जाल बिछाकर कार्रवाई करती हुई नजर आई. लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के ग्राम मानपुर में रहने वाले पप्पू सिंह सोंधिया पिता मानसिंह सोंधिया ने लोकायुक्त एसपी राजेश पाठक से शिकायत की थी कि उनके भाई और अन्य लोगों की जमानत के लिए पुलिसकर्मी मुकेश चौहान थाना भानपुरा द्वारा ₹15000 की रिश्वत मांगी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहले शिकायत का सत्यापन कराया गया, जब शिकायत सही पाई गई तो सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी मुकेश चौहान को रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई है.
यह था पूरा मामला
आवेदक पप्पू सिंह सोनिया ने बताया कि थाना भानपुरा में उनके भाई ईश्वर सिंह, तूफान सिंह और बंशीलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इस एफआईआर दर्ज होने के बाद जमानत की लिखा पड़ी के लिए प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान द्वारा ₹15000 की डिमांड की गई. जब पीड़ित पक्ष ने अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर बता कर रिश्वत की राशि देने से मना किया तो मुकेश चौहान ने उन्हें कानून का भय बताया और कार्रवाई को छोटा करने लेकर रिश्वत की मांग की. इसके बाद पप्पू ने पुलिस में शिकायत कर दी.
ये भी पढ़ें- 'मध्य प्रदेश बना घोटाला प्रदेश', शीतकालीन सत्र के पहले दिन कमलनाथ ने मोहन यादव सरकार को घेरा