MP Free Booster Dose: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार कोरोना (Corona) के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 312 नए केस आए हैं, वहीं 161 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1434 है. जबकि संक्रमण दर 4.07 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है. इस बीच पूरे देश में संचालित हो रहे निःशुल्क कोरोना बूस्टर डोज वैक्सीनेशन अभियान का आज मध्य प्रदेश में भी शुभारंभ हो गया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी पात्र प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस अभियान से जुड़कर अपने को महामारी से सुरक्षित रखें. साथ ही कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में सरकार का सहयोग करें.


मध्य प्रदेश 12 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण


वहीं मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि राज्य में अब तक 12,17,092 टीके लग चुके हैं. जिसमें पहली डोज की खुराक 6,04,84,295, दूसरी डोज की खुराक 5,83,36,499 और बूस्टर की 26,96,298 डोज लग चुकी है. 


Indore District: किसी ने संघ से की शुरुआत तो कोई छात्र राजनीति से आया, इंदौर ने सूबे को दिए ये पांच बड़े नेता


75 दिनों के लिए बूस्टर डोज फ्री 
मध्य प्रदेश में आज 21 जुलाई से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बूस्टर डोज अभियान की शुरुआत की. वहीं कोरोना की गंभीर बीमारी से लोगों को बचाने के लिए यह अभियान हर 15 दिन में जिला स्तर पर चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रोतिमा मलिक महिला पुलिस अस्पताल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत कर दी. बता दें कि निःशुल्क बूस्टर डोज अभियान 30 सितम्बर तक चलाया जाएगा. केंद्र सरकार ने 75 दिनों के लिए जनता के लिए बूस्टर डोज फ्री किया है. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण करवाने की अपील की है. इस अभियान को लेकर तमाम सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा जन जागरूकता के साथ बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है.


Chhindwara News: राहुल गांधी ने छिंदवाड़ा के नए मेयर की तारीफों के बांधे पुल, कहा- मां आंगनवाड़ी में काम करती हैं, पिता जी किसान हैं और बेटा महापौर