MP Corona Update: मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के चिंता में डालने वाले आंकड़ें, पॉजिटिविटी दर में उछाल
मध्य प्रदेश में कोरोना मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार द्वारा पाबंदियां और सख्त की जा रही हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना नियमों को लेकर बार-बार लोगों को सचेत कर रहे हैं.
![MP Corona Update: मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के चिंता में डालने वाले आंकड़ें, पॉजिटिविटी दर में उछाल MP corona case Update 3, 639 new covid cases in mp, positivity near 5 per cent MP Corona Update: मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के चिंता में डालने वाले आंकड़ें, पॉजिटिविटी दर में उछाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/07aff26e1de1229a5f7c2545de0d6e20_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Corona Update: राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. बुधवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 3, 639 नये मामले सामने आये हैं. इसे मिलाकर नये साल के पहले महीने के 12 दिनों के भीतर रज्या में 16, 741 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं.
राज्य में संक्रमण का दर एक जनवरी को महज 0.20 फीसदी से 12 जनवरी तक 4.5 फीसदी तक हो गया है. राज्य में बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई जिसे मिलाकर अब तक राज्य में मौत का आंकड़ा 10, 540 है.
राज्य हेल्थ बुलेटिन के आधार पर बुधवार तक राज्य में 14, 406 सक्रिय मामले हैं. इंदौर और भोपाल को मिलाकर राज्य के 31 जिलों में कोरोना के डबल मामले सामने आये हैं. इंदौर में 1169 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. राज्य के 46 जिलों से कोरोना के नये मामले सामने आये हैं.
ज्यादातर जिलों में सौ से ज्यादा नए केस सामने आये हैं, जिनमें इंदौर में 1169, भोपाल 572, ग्वालियर 502, जबलपुर 280, उज्जैन 170 और सागर में 136 नये केस सामने आये हैं. राज्य में कुल 79, 689 सैंपल की जांच की गई है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में अब जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात नहीं हो पाएगी. टेलीफोन के जरिए बातचीत का सिलसिला जरूर जारी रहेगा. कोरोना के चलते जेल विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. यह आदेश आगामी 31 मार्च तक लागू रहेगा. कोरोना के चलते जेल विभाग भी सख्ती करने जा रहा है. मध्य प्रदेश के गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आगामी 31 मार्च तक जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात नहीं हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें :
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)