MP Corona Update: राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. बुधवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 3, 639 नये मामले सामने आये हैं. इसे मिलाकर नये साल के पहले महीने के 12 दिनों के भीतर रज्या में 16, 741 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं.


राज्य में संक्रमण का दर एक जनवरी को महज 0.20 फीसदी से 12 जनवरी तक 4.5 फीसदी तक हो गया है. राज्य में बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई जिसे मिलाकर अब तक राज्य में मौत का आंकड़ा 10, 540 है.


राज्य हेल्थ बुलेटिन के आधार पर बुधवार तक राज्य में 14, 406 सक्रिय मामले हैं. इंदौर और भोपाल को मिलाकर राज्य के 31 जिलों में कोरोना के डबल मामले सामने आये हैं. इंदौर में 1169 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. राज्य के 46 जिलों से कोरोना के नये मामले सामने आये हैं.


ज्यादातर जिलों में सौ से ज्यादा नए केस सामने आये हैं, जिनमें इंदौर में 1169, भोपाल 572, ग्वालियर 502, जबलपुर 280, उज्जैन 170 और सागर में 136 नये केस सामने आये हैं. राज्य में कुल 79, 689 सैंपल की जांच की गई है. 


बता दें कि मध्य प्रदेश में अब जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात नहीं हो पाएगी. टेलीफोन के जरिए बातचीत का सिलसिला जरूर जारी रहेगा. कोरोना के चलते जेल विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. यह आदेश आगामी 31 मार्च तक लागू रहेगा. कोरोना के चलते जेल विभाग भी सख्ती करने जा रहा है.  मध्य प्रदेश के गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आगामी 31 मार्च तक जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात नहीं हो पाएगी.


इसे भी पढ़ें : 


MP Corona Cases: मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का जिक्र करते हुए सीएम शिवराज ने जानें क्या कहा?


MP Corona News: सागर में कोरोना संक्रमित 22 साल के दो लोगों की मौत, मरने वाले के वैक्सीनेशन पर आया ये अपडेट