Bhopal Corona News: मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला इंदौर रहा है. इंदौर में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश के दूसरे जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा सामने आते रहे हैं. साथ ही इंदौर में बाहर से आने वालों लोगों की वजह से ओमिक्रोन के मामले भी सामने आये थे लेकिन प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर से आगे है.
भोपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 2024 मामले सामने आये हैं जो इंदौर से 61 केस ज्यादा हैं. इंदौर में 1,963 मामले सामने आये हैं. पिछले दो महीनों की बात करें तो मध्य प्रदेश में कोरोना मामलों में इंदौर सबसे आगे रहा है, जहां पूरे प्रदेश के कोरोना केस के 30 फीसदी मामले देखने को मिले हैं. भोपाल में फिलहाल 13, 348 एक्टिव केस हैं जो पूरे प्रदेश के एक्टिव केस का 18 फीसदी है.
भोपाल में पॉजिटिविटी दर 31.54 फीसदी है. पिछले तीन दिनों में कोरोना से भोपाल में तीन लोगों की मौतें भी हुई हैं. भोपाल में 15 फीसदी कोरोना मामले जनवरी या पिछले 25 दिनों के बीच सामने आये हैं. भोपाल का कोलार (kolar) एरिया सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां 8000 हजार लोग कोरोना पॉजटिव पाये गए हैं. मंगलवार तक की रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल में 299 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं.
कोरोना के एक्टिव केस की तुलना में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या कम है हालांकि पहली बार इस तीसरी लहर में 51 पेंशट आईसीयू (intensive case unit)में और 124 पेशंट ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
.इसे भी पढ़ें :
Madhya Pradesh: पूर्व सीएम Kamalnath ने गोमूत्र और गंगाजल पिलाकर तुड़वाया Mirchi Baba का अनशन