Corona Cases in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लंबे समय के बाद एक बार फिर से कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है. यही नहीं कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. पॉजिटिविटी दर भी 0.3 प्रतिशत से बढ़कर 0.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कोरोना विशेषज्ञ चिकित्सक अब और एहतिहात बरतने की सलाह दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या ऊपर-नीचे जरूर हो रही थी, लेकिन लंबे समय से मौत का मामला सामने नहीं आया था.

 

अब मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना से मरीज की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज इंदौर (Indore) में मिले हैं. यहां पर कोरोना के 13 पॉजिटिव नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा भोपाल में 12, बुरहानपुर में 1, गुना में 2, हरदा में 1, होशंगाबाद में 3, जबलपुर में 1, कटनी में 2, खरगोन- मुरैना में 1-1, रायसेन में 9, शिवपुरी में 1 और उज्जैन में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं.

 

एमपी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 253 हुई

 

मध्य प्रदेश में बीते दिन 6,749 मरीजों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 49 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 0. 7 प्रतिशत पहुंच गई है. 2 दिन पहले पॉजिटिविटी की दर 0.3 प्रतिशत पर थी. इसी के साथ मध्य प्रदेश में सक्रिय पॉजिटिव मरीजों की संख्या 253 हो गई है, जबकि 24 घंटे में 38 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं.

 

ये भी पढ़ें-