Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 36 कोरोना मरीज सामने आए हैं. अब मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 244 हो गई है. उल्लेखनीय है कि पूरा मध्य प्रदेश भीषण गर्मी से तप रहा है. मध्य प्रदेश में 43 से लेकर 46 डिग्री तक तापमान देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी के बीच कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.


मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 36 मरीज सामने आए है जबकि 24 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बेतूल में एक, भोपाल में 6,  छतरपुर में 1, दतिया में 3, गुना में 5, ग्वालियर में छह, इंदौर में दो, मुरैना में तीन, निवाड़ी और रायसेन में चार, टीकमगढ़ में एक नया मरीज सामने आया है. इस प्रकार 36 नए मरीज सामने आए हैं. अब मध्य प्रदेश में 244 सक्रिय मरीज हो चुके हैं. राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना से मध्य प्रदेश में 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है.


24 घंटे में 24 मरीजों को मिली छुट्टी


मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 24 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, इनमें इंदौर में सबसे ज्यादा 6 मरीजों की छुट्टी हुई है, इसके अलावा कोरोना प्रभावित जिलों में इक्का-दुक्का मरीजों की छुट्टी के मामले सामने आए, कुछ मरीज होम आइसोलेशन में भी ठीक हुए हैं.


यह भी पढ़ें-


MP News: सिंगरौली में पति ही निकला पत्नी का कातिल, साली के इश्क में दीवाने शख्स ने की वारदात


MP: सिंगरौली में शराब दुकान सेल्समैन ने बुजुर्ग की चप्पलों से की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल