Mp Covid Update News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) से मौत जारी है. जबलपुर (Jabalpur) में लगातार तीन दिनों में तीन लोगों की मौत के बाद अब इंदौर (Indore) में कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ काफी नीचे आ गया है. प्रदेश में अब 606 सक्रिय मरीज बचे हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई. इंदौर के सक्रिय मरीज ने कोरोना से दम तोड़ दिया. 


मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5762 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें 51 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 0.8 फीसदी रह गई, जबकि कोरोना से लगातार लोगों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को सचेत कर दिया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में अभी भी सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज मौजूद हैं. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में इंदौर से कोरोना के 11 मरीज सामने आए हैं जबकि बालाघाट से दो, भोपाल से सात, छतरपुर से एक, डिंडोरी और गुना में 1-1, होशंगाबाद में 6, कटनी में दो मराज मिले हैं. वहीं खंडवा और खरगोन में एक-एक, नरसिंहपुर और राजगढ़ में 1-1, सागर में दो, सीहोर में दो, शिवपुरी में तीन, उज्जैन में एक, उमरिया में 3 कोरोना के मरीज मिले हैं.


30 सितंबर तक निःशुल्क वैक्सीनेशन अभियान


मध्य प्रदेश में 15 जुलाई से लगातार 30 सितंबर तक निःशुल्क वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. इसके बावजूद मध्य प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के प्रति रुझान तक नहीं है. यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो टीकमगढ़ में एक भी व्यक्ति का टीकाकरण नहीं हो पाया. इसके अलावा अधिकांश जिलों में 500 से अधिक लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया है. 


MP PAT Exam 2022: एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट का शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ये है परीक्षा की तारीख


MP News: बारिश से प्रभावित जिलों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- 2,100 लोगों को बचाया गया