MP School Reopening: मध्य प्रदेश में कोरोना के मोर्चे से राहत की खबर, स्कूल खोलने पर सीएम शिवराज ने दिया ये बड़ा बयान
MP Corona News: उन्होंने मामले में केंद्र सरकार से राय लेने की बात कही और आश्वासन दिया कि विशेषज्ञों से जानकारी लेने के बाद ही कोई कदम उठाए जाएंगे. स्कूलों को खोलने पर आगे फैसला होगा.
MP Corona News: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है. ये दावा सूबे के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रयासों को इसका क्रेडिट दिया. शिवराज ने कहा, "ऐसा लगता है कि कोरोना मामलों का पीक गुजर गया है. मैं इस बारे में बहुत बेफिक्र तो नहीं हूं, मगर मेरी राय यही बन रही है कि पीक चला गया. केस लगातार कम होने लगे हैं. इस मामले में विस्तृत समीक्षा 30 और 31 तारीख की बैठक में ही करूंगा."
स्कूलों को खोलने पर क्या कहा?
इसके साथ ही उन्होंने मामले में केंद्र सरकार से राय लेने की बात कही और आश्वासन दिया कि विशेषज्ञों से जानकारी लेने के बाद ही कोई कदम उठाए जाएंगे. स्कूलों को खोलने पर आगे फैसला होगा.
टीकाकरण के कारण कोरोना की मार नहीं रही मारक-सीएम
शिवराज सिंह ने दावा किया की टीकाकरण का असर होने की वजह से इस बार प्रदेश में कोरोना की मारक क्षमता नहीं रही. मध्य प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीन का 97 फीसदी पहला डोज, 93 फीसदी दूसरा डोज और 73 फीसद किशोर उम्र के बच्चों को लग चुका है. इसलिये प्रदेश के लोग बेफिक्र हैं. कोरोना ज्यादा फैला नहीं. आपको बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,763 नए मामले उजागर हुए हैं, जबकि 10,016 लोग रिकवर हुए. वर्तमान में सूबे की रिकवरी रेट 90.08 फीसद है. प्रदेश में अब एक्टिव केस 67,945 रह गए हैं, जिसमें 1,418 पुलिसकर्मी शामिल हैं.