MP Corona Today Update: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2612 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 5,995 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में वर्तमान में पॉजिटिविटी दर 3.49 फीसदी और रिकवरी रेट 95.40 फीसदी है. वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 26,179 हैं और पिछले 24 घंटे में 74,819 कोरोना टेस्ट भी हुए हैं. वहीं मध्य प्रदेश में गुरुवार को 2,742 नए कोरोना के मामले सामने आए थे, जबकि 6 मरीजों की कोरोना से मौत भी हो गई थी.
जानें जिलों में मिले कितने मामले?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को 531 कोरोना मरीज मिले. वहीं इंदौर में 351, जबलपुर (Jabalpur) में 98, ग्वालियर (Gwalior) में 34, आगर मालवा (Agar Malwa) में 13, अलीराजपुर (Alirajpur)में 32, अनूपपुर में 54, अशोकनगर में 8, बालाघाट में 72, बड़वानी में 11, बैतूल में 52, भिंड में 5, बुरहानपुर में 2, छतरपुर में 43, छिंदवाड़ा में 46, दमोह में 43, दतिया में 33, देवास में 70, धार में 36, डिंडौरी में 14, गुना में 51, हरदा में 48, होशंगाबाद में 68, झाबुआ में 29, कटनी में 28, खंडवा में 15, खरगोन में 21, मंडला में 42, मंदसौर में 9, मुरैना में 27, नरसिंहपुर में 93, नीमच में 20, निवाड़ी में 7, पन्ना में 44, रायसेन में 95, राजगढ़ में 49, रतलाम में 37, रीवा में 18, सागर में 60, सतना में 11, सीहोर में 95, सिवनी में 85, शहडोल में 22, शाजापुर में 20, श्योपुर में 4, शिवपुरी में 48, सीधी में 20, सिंगरौली में 4, टीकमगढ़ में 25, उज्जैन में 22, उमरिया में 15 और विदिशा में 62 नए संक्रमित मरीज मिले थे.
इसे भी पढ़ें: