MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 1,328 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,31,589 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.


राज्य में अब तक हो चुका है 10,709 मरीजों की मौत
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है और इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,709 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 101 और भोपाल में 297 नए मामले दर्ज किए गए हैं और राज्य में ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं.







11,535 मरीज हैं राज्य में सक्रिय 
अधिकारी ने बताया कि  प्रदेश में वर्तमान में 11,535 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 2,780 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,09,345 लोग मात दे चुके हैं. राज्य में बृहस्पतिवार को 78,979 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,27,40,817 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं.







राज्य में सबसे अधिक मामले राजधानी में
प्रदेश में सबसे ज्यादा 297 नए संक्रमित राजधानी भोपाल में मिले हैं. इंदौर 101, जबलपुर 45, आगर मालवा 3, अलीराजपुर 7, अनूपपुर 19, अशोकनगर 11, बालाघाट 5, बड़वानी 7, बैतूल 14, भिंड 2, छतरपुर 38, छिंदवाड़ा 30, दमोह 38, दतिया 35, देवास 33, धार 29, डिंडौरी 8, गुना 10, ग्वालियर 9, हरदा 29, होशंगाबाद 26, झाबुआ 25, कटनी 15, खंडवा 9, खरगौन 16, मंडला 22, मंदसौर 10, मुरैना 2, नरसिंहपुर 26, नीमच 15, निवाड़ी 12, पन्ना 12, रायसेन 54, राजगढ़ 2, रतलाम 3, रीवा 20, सागर 31, सतना 9, सीहोर 47, सिवनी 49, शहडोल 10, शाजापुर 4, श्योपुर 8, शिवपुरी 41, सीधी 2, सिंगरौली 5, टीकमगढ़ 10, उज्जैन 19, उमरिया 26, विदिशा में 28 नए संक्रमित मिले हैं. बुरहानपुर में कोई संक्रमित नहीं मिला है.


यह भी पढ़ें-


MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं आज से शुरू, नए सिलेबस पर आधारित होगा एग्जाम


Ujjain News: PFI ने पिछले साल उज्जैन में जिन स्थानों पर मनाया था स्थापना दिवस, वहां पसरा रहा सन्नाटा