MP Corona Update: देश के तमाम राज्यों में कोरोना संक्रमण के ताजा मामलों की संख्या घट रही है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)  में भी कोविड-19 मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड ​-19 (Covid-19) के दस ताजा मामले सामने आए इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 92 हजार 888 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण के कारण कोई नई मौत नहीं हुई है.


राज्य में 114 हैं एक्टिव मामले


अधिकारी के मुताबिक राज्य में मरने वालों की संख्या 10 हजार 524 ही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 7 लाख 82 हजार 250  हो गई है. फिलहाल  राज्य में 114 सक्रिय मामले हैं.


मप्र में कोरोनावायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं



  • कुल मामले - 7 लाख 92 हजार 888

  • नए मामले – 10

  • डेथ टोल -10 हजार 524 (कोई परिवर्तन नहीं)

  • कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या- 7 लाख 82 हजार 250

  • कोरोना के एक्टिव मामले -114,


राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है टेस्टिंग


अधिकारी ने ये भी बताया कि 52 हजार 120 स्वाब सैंपल की टेस्टिंग के साथ, मध्य प्रदेश में कोरोनोवायरस परीक्षणों की संख्या 2 करोड़ 04 लाख 97 हजार 298 हो गई है. एक ऑफिशियल रिलीज में कहा गया है कि राज्य में अब तक 7 करोड़ 13 लाख 39 हजार 290 कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें गुरुवार को 601 शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Chhath Puja 2021: पटना में छठ घाटों पर कैसी होगी व्यवस्था? छोटे बच्चों के जाने पर लग सकती है रोक, पढ़ें रिपोर्ट


Diwali Celebration: देश के इस हिस्से में एक महीने बाद मनाई जाती है दीवाली, यहां जानें क्या है वजह