MP Corona Cases: मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,013 नए मामले सामने आये. इन नए मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10 लाख 33 हजार 490 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं प्रदेश भर में पॉजिटिविटी रेट 1.4 फीसद हो गया है.
अधिकारी ने कहा कि, पिछले चौबीस घंटों में मध्य प्रदेश में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 10 हजार 713 पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि, "शनिवार को इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 74 और भोपाल में 261 नए मामले दर्ज किए गए."
मध्य प्रदेश में कोरोना के यह हैं जिलेवार आंकड़े
प्रदेश में कल भोपाल में 261 संक्रमितों के साथ, सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आये हैं. इसके बाद जबलपुर में 43, बालाघाट में 25, छतरपुर में 21, छिंदवाड़ा में 20, देवास में 22, धार में 26, नर्मदापुरम में 22, कटनी में 20, नरसिंहपुर में 37, रायसेन में 32, सागर में 31, सीहोर में 25, शिवनी में 40, शिवपुरी में 23 और विदिशा में 21 कोरोना के संक्रमित मरीज पाये गए.
मध्य प्रदेश में कोरोना का टीका और एक्टिव मरीजों के यह है आंकड़ा
उन्होंने बताया कि, "प्रदेश में वर्तमान में 8,364 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा हैं, वहीं पिछले चौबीस घंटों में 2,353 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से राज्य में इस वायरस को अब तक 10 लाख 14 हजार 413 लोग मात दे चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि, राज्य में शनिवार को 1 लाख 34 हजार 458 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए और अब तक कुल 11 करोड़ 29 लाख 98 हजार 387 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं.
पूरे प्रदेश में कल 68 हजार 926 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 67 हजार 913 लोगों को नेगेटिव पाये गये, जबकि 2,353 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 9,706 से घटकर 8,364 हो गई है.
यह भी पढ़े:
इस राशि की लड़की के प्यार में पड़ते हैं सबसे ज्यादा लड़के, इनकी पर्सनालिटी होती है आकर्षक