MP Corona Report: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ज्यादातर बड़े जिलों (Districts) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सक्रिय मरीज (Corona Active Patients) मौजूद हैं. भोपाल (Bhopal) और इंदौर (Indore) के बाद दूसरे जिलों में पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Patients) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 27 जिलों में कोरोना (COVID 19) के 788 मरीजों का इलाज चल रहा है.  


प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7,255 मरीजों के सैंपल लिए गए, जिनमें 113 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 23 सैंपल रिजेक्ट हो गए. प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में मौजूद बताए जा रहे हैं. अभी इंदौर में कोरोना 355 सक्रिय मरीज हैं जबकि भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 179 है.


यह भी पढ़ें- Sehore News: VIT University के 60 बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार, कैंप लगाकर चल रहा इलाज


24 घंटे में इन जगहों में मिले इतने नए मरीज


प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भोपाल में 21, बुरहानपुर में एक, गुना में एक, ग्वालियर में तीन, होशंगाबाद में दो, इंदौर में 53, जबलपुर में 11, खंडवा में पांच, मुरैना में एक, नरसिंहपुर में दो, रायसेन में एक, रतलाम में दो, राजगढ़ में एक, सागर में तीन, सीहोर में चार, सिंगरौली में एक और उज्जैन में एक नया मामला सामने आया है. वहीं प्रदेश में 24 घंटे में पॉजिटिविटी की दर 1.5 प्रतिशत दर्ज की गई है. 


इन जगहों पर इतने सक्रिय मरीज मौजूद 


प्रदेश के बालाघाट में सात, बेतूल में एक, भोपाल में 179, बुरहानपुर में 18, दतिया में एक, धार में तीन, डिंडोरी में छह, गुना में एक, ग्वालियर में 19, हरदा में छह, होशंगाबाद में 16, इंदौर में 355, जबलपुर में 74, कटनी में तीन, खंडवा में 14, खरगोन में सात, मुरैना में चार, नरसिंहपुर में 14, रायसेन में 16, राजगढ़ में दो, रतलाम में चार, रीवा में एक, सागर में तीन, सीहोर में 15, उज्जैन में 14 और सिंगरौली में तीन सक्रिय मरीज हैं.


यह भी पढ़ें- Indore News: स्वच्छता में नंबर-1 बनने के बाद इंदौर में ट्रैफिक पर जोर, व्यवस्थाओं को कैशलेस बनाने की तैयारी