MP Corona Update: मध्य प्रदेश में सोमवार को मिले 117 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में बीते बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 117 नए मामले सामने आए है जबकि किसी भी मरीज की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है. प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.24% है.
MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 117 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,172 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
राज्य में सोमवार को नहीं हुई कोरोना से किसी भी मरीज की मौत
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है। राज्य में अब तक कुल 10,733 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में छह और भोपाल में 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 1,037 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 395 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,28,402 लोग मात दे चुके हैं।
संक्रमण दर में आ रही है कमी
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117 नए केस सामने आए हैं जबकि 395 लोग ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.24% और रिकवरी रेट 97.90% है. वहीं वर्तमान में कुल एक्टिव केस 1037 हैं. प्रदेश में रविवार को कोरोना के 49,193 टेस्ट किए गए. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 156 नये मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में सबसे अधिक केस इंदौर में मिले हैं. वहीं सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-
MP News: नुक्कड़ नाटक के जरिए डॉक्टरों ने दिया संदेश, जानें ग्लूकोमा के लक्षण, बचाव के उपाय