(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में संक्रमण दर में आ रही है कमी, रविवार को मिले 156 नए कोरोना मामले
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 156 नए कोरोना मामले मिले है जबकि रविवार को राज्य में किसी भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में संक्रमण दर की रफ्तार प्रतिदिन कम होती जा रही है.
MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 156 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,055 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
राज्य में सबसे अधिक केस इंदौर में
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,733 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 21 और भोपाल में 16 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 1,315 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 400 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,28,007 लोग मात दे चुके हैं.
23 जिलों में नहीं मिले कोरोना के नए मामले
आपको बता दें कि शनिवार को प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. आगर मालवा, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, धार, कटनी, खंडवा, मंदसौर, मुरैना, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, राजगढ़, रतलाम, रीवा, शाजापुर, श्योपुर, सीधी, टीकमगढ़, उज्जैन में शनिवार को कोई नया केस नहीं मिला. प्रदेश में 6 जिलों में 10 से ज्यादा नए केस मिले हैं. इंदौर में सबसे ज्यादा 21 पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा भोपाल में 16, बालाघाट में 20, जबलपुर में 14, रायसेन में 15, उमरिया में 11 नए केस मिले हैं. इसके अलावा बाकी जिलों में 10 से कम नए केस आए हैं.
यह भी पढ़ें-