MP Corona News: मध्य प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे गिरता जा रहा है. मध्य प्रदेश के 19 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. वहीं कई जिलों में इक्का-दुक्का ही मरीज सक्रिय हैं. मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 48 नए मरीज मिले हैं. विभाग के मुताबिक इस दौरान 84 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया है. इस समय सबसे अधिक सक्रिय मरीज  प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इंदौर में हैं. इंदौर में कोरोना के 129 सक्रिय मरीज हैं. 


कौन कौन से जिले कोरोना मुक्त घोषित हुए


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो मध्य प्रदेश में 48 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इस दौरान 84 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट गए हैं. मध्य प्रदेश में अब सक्रिय पॉजिटिव मरीजों की संख्या 434 हो गई है.राहत वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में एक भी पॉजिटिव मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. मध्य प्रदेश के 19 जिले ऐसे हैं जहां इस समय कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं है.ये जिले हैं- आगर मालवा, अनूपपुर, अशोकनगर, रीवा, रतलाम, पन्ना, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, भिंड, बड़वानी, सिवनी, शाजापुर, श्योपुर, धार, देवास और सीधी.   


किस शहर में कोरोना के कितने मरीज  


मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आई है.वर्तमान में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज इंदौर में मौजूद हैं.यहां पर 129 सक्रिय मरीज हैं. इसके अलावा भोपाल में 96, होशंगाबाद में 18, रायसेन में 26, जबलपुर में 138, सीहोर में 17, खंडवा में 10, ग्वालियर में 18 मरीज मौजूद हैं. शेष सभी जिलों में 10 से कम पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. 


ये भी पढ़ें


Khandwa Crime News: खंडवा में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती का गला रेंता, हालत गंभीर, आरोपी फरार


Indore Crime News: इंदौर में मिली युवक की सिर कटी लाश, आधा हिस्सा गायब, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका