MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 2,092 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,25,891 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में चार लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10,693 हो गयी है.


भोपाल में मिले 461 नए मामले
अधिकारी ने  कहा कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर (Indore) में 219 और भोपाल (Bhopal) में 461 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं. प्रदेश में वर्तमान में 19,728 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 4,750 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी से अब तक 9,95,470 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में रविवार को 11,303 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,22,25,094 खुराक लोगों को दी जा चुकी है.


जिलों में मिले इतने केस
राज्य की राजधानी भोपाल में 461, केस मिले हैं जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं. इसके अलावा इंदौर 291,सीहोर (Sehore) 76, रायसेन (Raisen) 74, सिवनी (Seoni) 68, होशंगाबाद (Hoshangabad) 67, छतरपुर 64, जबलपुर 60, देवास 48, धार 48, पन्ना 45, शिवपुरी 45, खरगौन 44, छिंदवाड़ा (Chhindwara) 40, दमोह (Damoh) 36, बैतूल 35, विदिशा 34, झाबुआ 31, गुना 30, ग्वालियर 29, बालाघाट 28, मंडला 25, नरसिंहपुर 25, निवाड़ी 25, दतिया 23, उमरिया 23, हरदा 22, कटनी 21, उज्जैन 21, आगर मालवा 20, रीवा 20, नीमच 19, टीकमगढ़ 19, अलिराजपुर 16, श्योपुर 15, सागर में 107, बड़वानी 14, शहडोल 14, सतना 13, रतलाम 12, अनूपपुर 11 संक्रमित मिले हैं.


यह भी पढें-


Schools Reopening: यूपी, एमपी से लेकर दिल्ली तक, आज से इन राज्यों में सभी कक्षाओं के लिए खुल जाएंगे स्कूल


Bhind: अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंचे भिंड के DM ने खोया आपा, व्यापारियों से बोले- 'मारो मुझे गोली', जानें पूरा मामला