(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मिले 2,612 नए कोरोना मामले, तीन मरीजों की हुई मौत
Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,612 नए मामले सामने आए है, जबकि 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 11,19,77,443 खुराक लगाई जा चुकी हैं.
MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 2,612 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,21,361 हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
सबसे अधिक केस भोपाल में
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में तीन लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,682 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर (Indore) में 228 और भोपाल (Bhopal) में 549 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं. प्रदेश में वर्तमान में 26,179 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 5,995 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,84,500 लोग मात दे चुके हैं.
जिलों में मिले इतने केस
प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में 549 मिले है. इसके बाद इंदौर में 228, नरसिंहपुर (Narsinghpur) में 106, जबलपुर (Jabalpur) में 85, ग्वालियर (Gwalior) में 29, अनूपपुर (Anuppur) में 66, दमोह (Damoh) में 86, दतिया (Datia) 69, देवास 59, धार 65, होशंगाबाद 74, रायसेन 89, सागर 77, सीहोर 72, सिवनी 75, शिवपुरी 75, विदिशा 50 समेत अन्य जिलों में नए मरीज मिले हैं.अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 1,08,734 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,19,77,443 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं.
पुर्ण क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में समस्त सामाजिक,व्यावसायिक,सांस्कृतिक,राजनीतिक,धार्मिक,मनोरंजन, खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे. इसके साथ ही समस्त स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे. विवाह आयोजन और अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें-
Jabalpur News: सीएम शिवराज आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को देंगे सहायता राशि
Photo: पाकिस्तानी सांसद ने रचाई तीसरी शादी, 49 की उम्र में 18 साल की युवती को बनाया दुल्हन