MP Today Corona Cases Update: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,742 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 6,555 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 3.68 फीसदी और रिकवरी रेट 95.30 फीसदी है. वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 29,565 है. पिछले 24 घंटे में 74,488 टेस्ट हुए हैं. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण के 3,226 नए मामले सामने आये थे और प्रदेश में पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,673 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है.


सबसे अधिक केस राजधानी में


स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर (Indore) में 365 और भोपाल (Bhopal) में 574 नए मामले दर्ज किए गए थे. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं.अधिकारी ने बताया कि राज्य में बुधवार को 2,32,745 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,15,75,223 खुराक लोगों को दी जा चुकी है.



जानें जिलों में मिले कितने कोरोना केस?


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को भोपाल में 574, इंदौर में 365, विदिशा में 197, जबलपुर में 106, नरसिंहपुर में 101, शिवपुरी में 98, सीहोर में 94, सिवनी में 82, बालाघाट में 80, उज्जैन में 78, देवास में 75, गुना में 71, रायसेन में 70, छतरपुर में 69, अनूपपुर में 67, धार में 67, सागर में 58, दमोह में 54, बेतूल में 52, ग्वालियर में 51, छिंदवाड़ा में 49, झाबुआ में 45, खंडवा में 40, आगर-मालवा में 39, होशंगाबाद व पन्ना में 39, हरदा में 36, अलीराजपुर में 34, दतिया में 33, उमरिया में 33, टीकमगढ़ में 32, बड़वानी व खरगोन में 30, मंदसौर में 28, रतलाम में 27, डिंडोरी में 26, निवाड़ी में 24, कटनी व शाजापुर में 23, राजगढ़ में 22, रीवा में 21, मुरैना व शहडोल में 20, नीमच में 19, सतना में 17, श्योपुर में 16, अशोक नगर में 13, सीधी में 12, मंडला में 11, भिंड में आठ, बुरहानपुर में 3 और सिंगरौली में 03 नए कोरोना मरीज मिले हैं.





इसे भी पढ़ें :


MP News: इंदौर में CBI ने गैस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया


 MP News: रीवा में 130 विद्यालयों की मान्यता रद्द, स्कूल संचालकों में मचा हड़कंप