MP Corona Update: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मिले 2,742 नए कोरोना मामले, 6 मरीजों की हुई मौत
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 2,742 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जबकि 6 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 10,679 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
![MP Corona Update: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मिले 2,742 नए कोरोना मामले, 6 मरीजों की हुई मौत MP Corona Update: 2,742 new corona cases Thursday 6 patients died MP Corona Update: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मिले 2,742 नए कोरोना मामले, 6 मरीजों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/755a0b55088ba0be7b5d1a597855122c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 2,742 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,18,749 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए यह भी बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार को 2,46,140 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,18,43,463 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं.
राज्य में 10 हजार से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है और इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,679 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. बृहस्पतिवार को इंदौर (Indore) में कोरोना वायरस संक्रमण के 351 और भोपाल (Bhopal) में 531 नए मामले सामने आये. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं. प्रदेश में वर्तमान में 29,565 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 6,555 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,78,505 लोग मात दे चुके हैं.
जिलों में मिले इतने मामले
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को 531 कोरोना मरीज मिले है. वहीं इंदौर में 351, जबलपुर (Jabalpur) में 98, ग्वालियर (Gwalior) में 34, आगर मालवा (Agar Malwa) में 13, अलीराजपुर (Alirajpur) में 32, अनूपपुर में 54, अशोकनगर में 8, बालाघाट में 72, बड़वानी में 11, बैतूल में 52, भिंड में 5, बुरहानपुर में 2, छतरपुर में 43, छिंदवाड़ा में 46, दमोह में 43, दतिया में 33, देवास में 70, धार में 36, डिंडौरी में 14, गुना में 51, हरदा में 48, होशंगाबाद में 68, झाबुआ में 29, कटनी में 28, खंडवा में 15, खरगोन में 21, मंडला में 42, मंदसौर में 9, मुरैना में 27, नरसिंहपुर में 93, नीमच में 20, निवाड़ी में 7, पन्ना में 44, रायसेन में 95, राजगढ़ में 49, रतलाम में 37, रीवा में 18, सागर में 60, सतना में 11, सीहोर में 95, सिवनी में 85, शहडोल में 22, शाजापुर में 20, श्योपुर में 4, शिवपुरी में 48, सीधी में 20, सिंगरौली में 4, टीकमगढ़ में 25, उज्जैन में 22, उमरिया में 15 और विदिशा में 62 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)