एमपी न्यूज: एक बार फिर कोरोना शहर के आलीशान इलाकों से निकलकर गांव की छोटी-छोटी गलियों तक पहुंच रहा है. मध्य प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जो अभी तक कोरोना से बचे थे, मगर वहां भी अब मरीज सामने आ रहे हैं. भोपाल और ग्वालियर जिलों में सबसे अधिक 39 मरीज सक्रिय हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 32 नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 32 नए मरीज सामने आए हैं. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि जो जिले कोरोना मरीज से बचे थे, वहां से भी अब मरीज निकल रहे हैं. ग्रामीण इलाकों से भी कोरोना मरीजों के सामने आने की खबरों से चिंता बढ़ रही है.
मध्य प्रदेश के आगर मालवा में 24 घंटे में दो पॉजिटिव सामने आए हैं. इसके अलावा भोपाल में चार, गुना में दो, दतिया में चार, ग्वालियर में तीन, होशंगाबाद, हरदा और इंदौर में एक-एक, मंदसौर में एक, निवाड़ी में दो, रायसेन में दो, राजगढ़ में एक, टीकमगढ़ में एक नया मरीज सामने आया है. मध्य प्रदेश में 275 मरीज सक्रिय हो गए हैं. 24 घंटे में 22 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. कोरोना की पॉजिटिविटी की दर भी स्थिर बनी हुई है.
कहां कितने मरीज सक्रिय ?
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा भोपाल और ग्वालियर में 39 मरीज सक्रिय हैं. इसके अलावा आगर मालवा में दो, बालाघाट में एक, बेतूल में चार, भोपाल में 39, छतरपुर में पांच, दतिया में 11, धार में दो, डिंडोरी में 7, गुना में 14, ग्वालियर में 39, हरदा में 6, होशंगाबाद में 14, इंदौर में 20, जबलपुर में 9, झाबुआ में दो, खंडवा में एक, खरगोन में तीन, मंदसौर में एक, मुरैना में 23, नीमच में एक, निवाड़ी में 12, रायसेन में 26, राजगढ़ में 7, रतलाम में तीन, सीहोर में तीन, शिवपुरी में चार, सिंगरौली में दो, टीकमगढ़ में नो, उज्जैन में 5 मरीज सक्रीय है.
यह भी पढ़ें
MP News : विदेशों में भी धूम मचा रहा है बड़वानी का केला, लंबाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Gwalior News : बहू ने ससुर पर लगाया बलात्कार, हाईकोर्ट से मांगी गर्भपात की इजाजत, अदालत ने पूछा...