MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 219 नए केस, इंदौर में मिले सबसे अधिक केस
MP News: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 9195 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 219 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रदेश में संक्रमण दर 2.67 फीसदी है. वहीं रिकवरी दर 98.6 फीसदी है.
![MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 219 नए केस, इंदौर में मिले सबसे अधिक केस MP Corona Update 219 new cases of Corona found in Madhya Pradesh in last 24 hours MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 219 नए केस, इंदौर में मिले सबसे अधिक केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/a189a4de8e4dadba9ca2bfb5a7a08b6c1658473667_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 219 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 217 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में इस समय कोरोना के 1434 एक्टिव केस हैं. यह जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को दी. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बूस्टर डोज देने के महाभियान की शुरुआत भोपाल में की थी. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को अपने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 219 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 217 कोरोना के संक्रमण से मुक्त भी घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में कोरोना के एक हजार 435 एक्टिव केस हैं. इनमें से 52 लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है.वहीं 1 हजार 395 लोग घरों पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
किस जिले में मिलने कितने केस
उन्होंने बताया कि 9195 लोगों के सैंपल पिछले 24 घंटों में लिए गए. इनमें 219 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रदेश में संक्रमण दर 2.67 फीसदी है. वहीं रिकवरी दर 98.6 फीसदी है.पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 122 केस इंदौर में मिले हैं. वहीं, भोपाल में 33 नए मामले सामने आए हैं. जबलपुर में 23, ग्वालियर में आठ, बालाघाट, कटनी, सीहोर और नरसिंहपुर में तीन-तीन, रतलाम, डिंडौरी, खरगोन, टीकमगढ़, विदिशा और हरदा में दो-दो, होशंगाबाद, छतरपुर, दतिया, सागर, धार, रायसेन, मुरैना, मंदसौर और उज्जैन में एक-एक नए केस सामने आए हैं.इंदौर में इस समय प्रदेश के आधे से अधिक एक्टिव केस हैं. यहां इस समय 756 एक्टिव केस है. इसके बाद भोपाल में 231 और जबलपुर में 176 एक्टिव केस है.
कितने लोगों को लगी कोरोना के टीके की प्रिकॉशन डोज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन अमृत महोत्सव के मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान की शुरूआत गुरुवार को भोपाल में की थी. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1.95 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई. प्रदेश में अबतक 12 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)