MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मिले 3,083 नए कोरोना मरीज, चार मरीजों की हुई मौत
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,083 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 04 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक कुल 10,668 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण के 3,083 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,12,781 हो गई. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
भोपाल में मिले सबसे अधिक मामले
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में चार लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है और इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,668 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर (Indore) में 335 और भोपाल (Bhopal) में 610 नए मामले दर्ज किए गए. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी 785 संदिग्ध और संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती है. भोपाल में 283 में से 82 और इंदौर में 167 में से 72 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.
37 हजार से अधिक है एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कि भोपाल में सबसे ज्यादा 610, इंदौर में 335, जबलपुर (Jabalpur) में 160, रायसेन (Raisen) में 111, सागर (Sagar)में 120, विदिशा (Vidisha) में 138 समेत अन्य जिलों में 100 से कम संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में वर्तमान में 37,143 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 6,527 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,64,970 लोग मात दे चुके हैं. राज्य में मंगलवार को 1,18,590 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,13,69,751 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
Udaipur News: 206 दिन बाद Russia से गांव आया हितेंद्र गरासिया का शव, जानें क्या है पूरा मामला
Indore News: इंदौर में कोरोना से 'मृत' बताया गया शख्स प्रशासन के सामने पहुंचा, जानिए फिर क्या हुआ?I