MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,945 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,09,698 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,664 लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हुई है.
सोमवार को 8,130 मरीज हुए स्वास्थ्य
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 391 और भोपाल में 836 नए मामले दर्ज किए गए. ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं. प्रदेश में वर्तमान में 40,591 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 8,130 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,58,443 लोग मात दे चुके हैं. राज्य में सोमवार को 3,82,780 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,11,78,474 खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
जिलों में मिलें हैं इतने मरीज
भोपाल 836, इंदौर 391, जबलपुर 210, रायसेन 126, विदिशा 120, होशंगाबाद 106, सिवनी 105, छतरपुर 98, उमरिया 96, खरगौन 94, नरसिंहपुर 94, दमोह 93, बालाघाट 91, राजगढ़ 87, सीहोर 86, बैतूल 75, देवास 75, धार 72, शिवपुरी 69, उज्जैन 66, सागर 65, गुना 53, पन्ना 53, छिंदवाड़ा 51, डिंडौरी 51, शाजापुर 47, ग्वालियर 44, सतना 44, झाबुआ 42, कटनी 37, नीमच 36, टीकमगढ़ 35, मुरैना 34, रीवा 32, मंडला 31, हरदा 30, शहडोल 29, मंदसौर 26, खंडवा 25, निवासी 25, बड़वानी 21, दतिया 20, रतलाम 20, अनूपपुर 19, आगर मालवा 17, अशोकनगर 17, श्योपुर 16, सीधी 12, अलिराजपुर 9, भिंड 8, सिंगरौली 5 और बुरहानपुर में 1 पॉजिटिव मिला है.
यह भी पढ़ें-