MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 319 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,38,907 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.



सोमवार को नहीं हुई एक भी मरीज की मौत
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,727 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 13 और भोपाल में 61 नए मामले आए.  प्रदेश में वर्तमान में कोविड के 3,449 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 721 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,24,731 लोग मात दे चुके हैं. मध्य प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 179 मरीज भर्ती है. इनमें से 30 मरीज गंभीर है. भोपाल के अस्पताल में 50 में से 20 और इंदौर में भर्ती 21 में से 3 मरीज गंभीर है. राहत की बात यह है कि रविवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.


Russia Ukraine War: एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रोमानिया बॉर्डर पर फंसे छात्रों से की बात, आज सात छात्र आएंगे वापस








राज्य में सबसे अधिक केस राजधानी भोपाल में
प्रदेश में अब सिर्फ 9 जिलों में 10 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है. इसमें भोपाल में सबसे ज्यादा 61 मरीज मिले है. इसके अलावा बालाघाट 12, होशंगाबाद 12, इंदौर 13, जबलपुर 12, रायसेन 19, सीहोर 19, शहडोल 11, शिवपुरी 19 नए मरीज मिले है. इसके अलावा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में 10 से कम मरीज मिले है. प्रदेश के 7 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला है. इसमें सीधी, सिंगरौली, सतना, रतलाम, दतिया, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर शामिल है. बुरहानपुर जिले में कोई एक्टिव केस भी नहीं है.  प्रदेश में अब तक 10 लाख 38 हजार 907 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है. इनमें से 10 लाख 24 हजार 731 ठीक हो चुके है. कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 727 मरीजों की जान जा चुकी है.


यह भी पढ़ें-


Gwalior News: प्रेमिका को लगा मजाक, ग्वालियर में होटल रूम में प्रेमी ने उसके सामने लगा ली फांसी