Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona Virus) के नए मामले लगातार कम होने लगे हैं. सक्रिय मरीजों (Patients) की संख्या में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 35 मामले ही सामने आए हैं. इस दौरान 49  मरीज संक्रमण से मुक्त घोषित किए गए हैं.  


अधिकारियों के मुताबिक इस समय मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 278 सक्रिय मरीज हैं. यह आंकड़ा साढ़े तीन सौ तक पहुंच गया था. पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. इसी तरह प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट भी कम हो गई है. पूर्व में यह दर 0.6 फीसदी तक पहुंच गई थी. यह अब घटकर 0.4 फीसदी रह गई है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7270 मरीजों के सैंपल लिए गए. इनमें से 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यह राज्य के लिए शुभ संकेत है.


धीरे-धीरे कोरोना की विदाई


मध्य प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि धीरे-धीरे कोरोना की विदाई हो रही है. कोविड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रोनक एलची के मुताबिक, जिस प्रकार से मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े कम हो रहे हैं, उससे यह माना जा सकता है कि कोरोना की संभावित चौथी लहर आने से पहले ही समाप्त हो रही है. हालांकि, अब भी सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण कदम जारी रखने होंगे.


यह भी पढ़ें- MP Police Constable Recruitment: अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की मुफ्त व्यवस्था कर रहा है पुलिस विभाग, 3 जून से फिर शुरू होगा फिजिकल टेस्ट


इन जिलों में आए नए मरीज


मध्य प्रदेश के भोपाल में 24 घंटे में नौ मरीज सामने आए हैं. वहीं छतरपुर में एक, दतिया में एक, गुना में चार, धार में एक, इंदौर में आठ, जबलपुर में एक, मुरैना में दो, राजगढ़ में एक, रायसेन, नीमच और निवाड़ी में दो-दो मरीज सामने आए हैं. इसी तरह सागर में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. इस प्रकार 24 घंटे में 35 मरीज निकल कर सामने आए हैं जबकि 49 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें- Watch : कांग्रेस विधायक ने सुपरवाइजर को जूते से पीटा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बता चुके हैं डोकरा