MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 44 मरीज, इस जिले में मिले सबसे अधिक मामले
MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. प्रदेश के रायसेन में बीते रिकॉर्ड तोड़ 10 पॉजिटिव मरीज एक साथ मिले हैं. जबकि भोपाल में सबसे ज्यादा 14 मरीज ठीक हुए हैं.
Raisen Corona News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. मध्य प्रदेश के रायसेन में बीते रिकॉर्ड तोड़ 10 पॉजिटिव मरीज एक साथ मिले हैं. मध्य प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के लेकर लगातार सैंपलिंग की जा रही है. कोरोना के मरीजों की तादाद में भी इजाफा हो रहा है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 44 नए मरीज सामने आए जबकि 41 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.
आम लोगों में बढ़ रही है चिंता
अब मध्य प्रदेश में 265 एक्टिव मरीज हैं. बताया जाता है कि 24 घंटे में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में 6575 सैंपल लिए गए थे. इनमें से 41 सैंपल रिजेक्ट हुए जबकि 44 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने से आम लोगों में भी लगातार चिंता बढ़ रही है. अब शहरों के सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं.
कहां कितने पॉजिटिव मरीज निकले
मध्य प्रदेश में 24 घंटों में निकले पॉजिटिव मरीजों की बात करें तो बालाघाट में एक, बैतूल में दो, डिंडोरी और गुना में तीन-तीन, ग्वालियर में पांच, होशंगाबाद में तीन, इंदौर में पांच, जबलपुर और खरगोन में एक-एक, मुरैना में चार, निवाड़ी में 5, रायसेन में 10 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इसी दौरान भोपाल में सबसे ज्यादा 14 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. ग्वालियर में भी 7 मरीज ठीक हो घर घर पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें-