MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,171 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,05,753 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,662 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है.
राज्य में एक्टिव केसों की संख्या है 44,778
अधिकारी ने कहा कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 589 और भोपाल में 1,167 नए मामले आए हैं. दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं. प्रदेश में वर्तमान में कोविड के 44,778 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 8,373 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,50,313 लोग मात दे चुके हैं. राज्य में रविवार को 13,324 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,07,96,405 खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
ग्वालियर में मिले 126 नए कोरोना केस
आपको बता दें कि प्रदेश में सबसे अधिक केस राजधानी भोपाल में 1167 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 165529 हो गई है. इंदौर में 589 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 204256 हो गई है. ग्वालियर में 126 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 65169 हो गई है.
संक्रमण दर 6.7 प्रतिशत
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है. प्रदेश में रविवार को 13324 लोगों को वैक्सीन लगी. पिछले 24 घंटे में 76633 लोगों की जांच हुई. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 6.7 % पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें-