MP Coronavirus News: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले दर्ज किए गए. सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल (Bhopal) में सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की 13 अप्रैल शाम छह बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल में कोरोना के 17 मामलों उजागर हुए.


दूसरे नंबर इंदौर में कोरोना के मामले सामने आए. ग्वालियर में 2, होशंगाबाद में 4, इंदौर में 12, जबलपुर में 5, रायसेन में 1, राजगढ़ में 6, उज्जैन में 1 और सीहोर में 3 मामलों का पता चला. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20 संक्रमित मरीज कोरोना से उबरे. चिंताजनक बात है कि कोरोना की पॉजीटिविटी दर में वृद्धि बरकरार है.


पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.7 फीसद


पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना पॉजिटिविटी की दर बढ़कर 5.7 फीसद तक पहुंच गई. इसका सीधा मतलब है कि 100 लोगों की कोरोना जांच करने पर 5 से ज्यादा मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं. इससे पहले कोरोना पॉजिटिविटी की दर 5.5 फीसद था. नए मामलों के साथ ही प्रदेश में मध्य प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 256 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरनेवालों की संख्या 10778 है.


कोरोना से मौत के मामले में राहत 


राहत की बात है कि 10 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच मात्र एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई. माना जा रहा है कि सैंपल की संख्या बढ़ने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर CM शिवराज का स्थिति कंट्रोल में होने का दावा किया है. उनका कहना है कि इसके बावजूद सरकार अलर्ट है. पिछले दिनों प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया गया था.


Teerth Darshan Yojana: अब हवाई जहाज से धार्मिक यात्रा पर ले जाएगी शिवराज सरकार, ऐसे उठाएं योजना का लाभ