MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 530 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,37,696 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है और इसे मिलाकर अब तक कुल 10,726 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.4,809 है राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या
अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 36 और भोपाल में 104 नए मामले दर्ज किए गए हैं.  प्रदेश में वर्तमान में 4,809 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 889 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी से अब तक 10,22,161 लोग ठीक हो चुके हैं . राज्य में शुक्रवार को 63,273 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,35,82,144 खुराक लोगों को दी जा चुकी है.


Katni: कटनी के पुलिस विभाग में चार साल के नन्हे सिपाही की एंट्री, हर तरफ हो रही बाल आरक्षक की चर्चा


राज्य में सबसे अधिक केस राजधानी भोपाल में
आपको बता दें कि राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में 182 मरीज भर्ती हैं. इनमें 35 मरीज ऑक्सीजन पर गंभीर स्थिति में है. भोपाल में सबसे ज्यादा 56 भर्ती मरीजों में से 16 और इंदौर में 24 में से 10 मरीज ज्यादा गंभीर हैं. प्रदेश में अब तक 10 लाख 37 हजार 696 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.प्रदेश में गुरुवार को सबसे ज्यादा 101 नए मरीज भोपाल में मिले हैं. इसके अलावा इंदौर में 36, मंडला में 23, जबलपुर में 21, रायसेन में 21, पन्ना में 18, बालाघाट में 18, बैतूल में 12, छतरपुर में 15, दमोह में 16, होशंगाबाद में 17, मंदसौर में 10, रीवा में 11, सागर में 14, सतना में 12, सीहोर में 16, सिवनी में 11, शिवपुरी में 17 समेत अन्य जिलों में 10 नए मरीज मिले हैं.


यह भी पढ़ें-


MP News: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन नहीं दे रहा अभियोजन की अनुमति, हाई कोर्ट में याचिका दायर