MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 56 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,692 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कोरोना से नहीं हुई किसी मरीज की मौत
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,733 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.  रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में चार और भोपाल में सात नये मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 597 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 137 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,29,362 लोग मात दे चुके हैं.


Punjab News: लोकसभा से आज इस्तीफा देंगे आप नेता भगवंत मान, पंजाब की संगरूर सीट से हैं सांसद


शनिवार को ठीक हुए 137 मरीज
आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न अस्पताल में अभी 64 मरीज भर्ती हैं. इनमें सबसे अधिक भोपाल में 16 भर्ती मरीज में 5 और इंदौर में भर्ती 3 मरीज में 1 ऑक्सीजन पर है. प्रदेश में अब तक 10 लाख 40 हजार 692 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 10 लाख 29 हजार 362 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 733 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को 137 मरीज ठीक हुए. प्रदेश के 23 जिलों में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 7 और जबलपुर में 7 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा आगर मालवा 3, अनूपपुर 1, बालाघाट 1, बैतूल 1, भोपाल 7, दतिया 2, देवास 2, धार 2, ग्वालियर 1, होशंगाबाद 4, इंदौर 4, जबलपुर 7, झाबुआ 2, कटनी 4, मंडला 1, नरसिंहपुर 1, रायसेन 5, सागर 1, सीहोर 1, सिवनी 2, शहडोल 1, सिंगरौली 1 और उमरिया में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है. अन्य जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला.


यह भी पढ़ें-


MP News:अलीराजपुर में महिलाओं से बदसलूकी के मामले में तीन गिरफ्तार, वीडियो बनाने वाले को भी पकड़ा