भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए. वहीं 35 लोगों ने कोरोना को मात दी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 329 हो गई है. इससे पहले शनिवार को यह संख्या 305 थी. प्रदेश में 31 मार्च को एक्टिव केसों की संख्या 136 थी. इसके साथ ही प्रदेश में पाजिटिविटी रेट बढ़कर 0.8 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रविवार को प्रदेश में 6 हजार 611 सैंपलों की जांच की गई. रविवार को जो मामले सामने आए वो प्रदेश के 52 जिलों में से 16 जिलों में सामने आए. 


किस जिले में आए कितने मामले


रविवार को जो 59 मामले सामने आए उनमें से 19 अकेले इंदौर में पाए गए हैं. इसके अलावा भोपाल में 11, ग्वालियर और जबलपुर में 4-4, हरदा, होशंगाबाद और रायसेन जिले में 3-3 मामले सामने आए हैं. इनके अलावा सीहोर, बालाघाट और मंडला जिले में 2-2 मामले सामने आए हैं. वहीं बैतूल, गुना, कटनी, निवाड़ी, सागर और टीकमगढ़ में 1-1 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पाजिटिविटी रेट बढ़कर 0.8 फीसदी हो गया है. प्रदेश में अबतक 10 लाख 32 हजार 49 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. 


यह भी पढ़ें


Singrauli News: चिराग तले अंधेरा! एक किलोमीटर दूर है पावर हाउस, फिर भी अंधकार में डूबा इलाका


MP News: नगरीय चुनाव के पहले सड़कों पर उतरे लोग, कहा- मांग नहीं मानी तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार