MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 महीने में 2 गुना के आसपास पहुंच गया है. रफ्तार भले ही धीमी हो मगर अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके अलावा 1 महीने में मध्य प्रदेश में आधा दर्जन लोगों की मौत कोरोना से दर्ज की गई है.
मध्य प्रदेश में 1 जून को कोरोना के 278 मरीज सक्रिय थे. इसी तरह भोपाल-इंदौर में भी मरीजों की संख्या बेहद कम थी. अगर भोपाल की बात की जाए तो यहां सिर्फ 55 मरीज सक्रिय थे, जबकि इंदौर में 50 पॉजिटिव मरीज सक्रिय मरीज थे. वर्तमान परिस्थिति में मध्य प्रदेश में 550 कोरोना सक्रिय मरीज है. कोविड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रौनक एलची के मुताबिक कोरोना का ग्राफ भले ही धीरे-धीरे बढ़ता हो लेकिन जब आंकड़ा बढ़ जाता है तो फिर गुणात्मक रूप में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती है. ये बेहद खतरनाक है.
1 महीने पहले रायसेन बना हॉटस्पॉट
डॉक्टर रौनक एलची ने बताया कि, 1 महीने पहले 7000 के आसपास मरीजों के सैंपल लिए जा रहे थे जिनमें 35 से 50 मरीज पॉजिटिव आ रहे थे. इसी तरह ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 40-50 के आसपास बनी हुई थी लेकिन अब आंकड़ा 100 से ऊपर पहुंच गया है. एक महीना पहले 1 जून को सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में सामने आए थे. 24 घंटे में 9 पोजिटिव मरीज सामने आए थे जबकि इंदौर में आठ ही मरीज डिटेक्ट हुए थे. इसके अलावा 1 माह पहले रायसेन भी हॉटस्पॉट बना हुआ था रायसेन में 44 पॉजिटिव मरीज सक्रिय थे.
MP Nikay Chunav 2022: छिंदवाड़ा में CM शिवराज का विमान अचानक हुआ खराब, कार से रवाना होना पड़ा जबलपुर
जानें कितनी हुई कोरोना से मौत
जहां एक तरफ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. 4 जून को मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से दर्ज की गई थी. इसके बाद 10 जून को इंदौर में, 14 जून को भोपाल में, 18 और 27 जून को जबलपुर में और 30 जून को भोपाल में कोरोना से मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार धीरे धीरे कोरोना से मरने वालों की तादाद में भी इजाफा हो रहा है. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 1 महीने में 6 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.