MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 668 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,37,166 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में तीन लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,724 लोगों की मौत हो चुकी है.



1,124 मरीज गुरुवार को हुए स्वास्थ्य
अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 50 और भोपाल में 122 नए मामले दर्ज किए गए.  प्रदेश में वर्तमान में 5,170 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं 10,21,272 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. राज्य में में अब तक कुल दो करोड़ 76 लाख 34 हजार 326 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें कुल 10,37,166 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए. इनमें से 10,21,272 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसके अलावा 1,124 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए.


MP Board Exam: भोपाल में नकल करते पकड़ा गया छात्र, अंडर गारमेंट्स में छुपा कर लाया था स्मार्ट वॉच और फोन



राजधानी भोपाल में मिले सबसे अधिक मामले
कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश में 68,697 लोगों की कोरोना जांच की गई है. इनमें से 668 पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 360 सेम्पल रिजेक्ट हुए. राज्य में पॉजिटिव दर 0.9 प्रतिशत है. नये मरीजों में भोपाल के 122, इंदौर-50, जबलपुर-21, बैतूल-10, छतरपुर-21, दतिया-15, देवास-13, धारा-13, नर्मदापुरम-26, हरदा-14, नरसिंहपुर-13, पन्ना-24, रायसेन-22, रीवा-12, सागर-10, सतना-12, सीहोर-19, सिवनी-15, शहडोल-10, शिवपुरी-36, विदिशा-14, उमरिया-11 के अलावा चार जिलों में शून्य और शेष में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों में भोपाल, इंदौर और विदिशा के एक-एक मरीज मिले हैं. इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,724 हो गई है.


यह भी पढ़ें-


MP News: 12 मार्च को लगेगी साल की पहली नेशनल लोक अदालत, उज्जैन में इन लंबित मामलों का होगा निपटारा