MP Corona New: पूरे देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के आंकड़े नियंत्रण में है. मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों की बात की जाए तो यहां पर केवल 4 कोरोना वायरस के मामले सक्रिय हैं. इनमें से एक मामला इंदौर (Indore) का है जबकि तीन मामले भोपाल (Bhopal) के हैं. लगभग यही आंकड़ा पिछले कई दिनों से लगातार बना हुआ है. वहीं कोरोना के मामलों की जांच को लेकर विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं.
औसतन दो लोगों के भी नहीं हो रहीं सैंपलिंग
कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने आरोप लगाया है कि सरकार मरीजों की सैंपलिंग पर ध्यान नहीं दे रही है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में महज 99 लोगों के सैंपल लिए गए इनमें से 7 की रिपोर्ट रिजेक्ट हो गई. इस तरह 52 जिलों की बात की जाए तो प्रत्येक जिले में 2 लोगों के सैंपल तक नहीं ले जा रहे हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में एमपी में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है.
पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति धीमी
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1511 लोगों का कोरोना की वैक्सीन दी गई है. प्रदेश में कई जिले ऐसे हैं जहां पर एक भी टीका नहीं लगाया गया. मध्य प्रदेश के अनूपपुर, अशोकनगर, दतिया, धार, डिंडोरी, होशंगाबाद, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, पन्ना, राजगढ़, रीवा, सागर, सीहोर, शहडोल, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया ऐसे जिले हैं, जहां पर टीकाकरण का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में शून्य रहा है.
वहीं दूसरे जिलों के मुकाबले भोपाल यह आंकड़ा कुछ बेहतर हैं, जहां पिछले 24 घंटों में 246 लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि इंदौर में 382 लोगों के टीके लगाए गए. वहीं प्रदेश में कुछ जिले ऐसे भी रहे हैं जहां पर इस दौरान 10 से भी कम लोगों को टीके लगाये गये हैं. इनमें मंदसौर, रायसेन, शिवपुरी, शाजापुर, उज्जैन, विदिशा, कटनी, हरदा, देवास, दमोह, बड़वानी और अलीराजपुर के साथ आगर जिला शामिल है.