MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मिले 82 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं जबकि किसी भी मरीज की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है. राज्य के 28 जिलों में कोरोना के एक भी मामले नहीं आए हैं.
![MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मिले 82 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत MP Corona Update: 82 new corona cases found on Tuesday no patient died MP Corona Update: मध्य प्रदेश में मंगलवार को मिले 82 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/264bd64d3b8389d15324e73add4ab307_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 82 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,254 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
मंगलवार को नहीं हुई किसी भी मरीज की मौत
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,733 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. मंगलवार को इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और भोपाल में 10 नए मामले सामने आये.प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 107 मरीज भर्ती है. इनमें से 13 ऑक्सीजन पर है. भोपाल में सबसे ज्यादा 38 भर्ती मरीज में 7 और इंदौर में 4 भर्ती मरीज में 1 गंभीर है. प्रदेश में अब तक 10 लाख 40 हजार 254 लोग संक्रमित हो चुके है. इनमें से 10 लाख 28 हजार 593 ठीक हो चुके है. कोरोनेा के कारण अब तक 10 हजार 733 लोगों की जान जा चुकी है. सोमवार को 191 मरीज ठीक हुए. अभी 928 एक्टिव केस है.
International Women Day 2022: महिला दिवस पर इंदौर में 45,000 महिलाओं ने की बसों की मुफ्त सवारी, AICTSL ने दी सुविधा
28 जिलों में नहीं मिले एक भी एक्टिव केस
अधिकारी ने कहा कि राज्य में फिलहाल 928 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 191 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,28,593 लोग मात दे चुके हैं. प्रदेश के 28 जिलों में सोमवार को कोई नया केस नहीं मिला है. यह जिले आगर मालवा, अलीराजपुर, अनुपपूर, अशोकनगर, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, छत्तरपुर, छिंदवाड़ा, देवास, धार, ग्वालियर, झाबुआ, खण्डवा, मंदसौर, मुरैना, निवाड़ी, पन्ना, रतलाम, रीवा, सतना, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ हैं.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)