MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 847 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,35,287 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में सोमवार को 1,27,204 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 11,31,60,603 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं.


राज्य में 10 हजार से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत
अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है और इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,717 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 58 और भोपाल में 151 नए मामले सामने आये हैं . प्रदेश में 6,897 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 1,475 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 10,17,673 हो गयी है .


 





जिलों में मिले इतने मामले
 प्रदेश में भोपाल में सबसे ज्यादा 151 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा इंदौर में 58, जबलपुर 37, आगरमालवा 1, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 14, अशोकनगर 16, बालाघाट 9, बैतूल 12, छतरपुर 24, छिंदवाड़ा 17, दमोह 15, दतिया 13, देवास 4, धार 24, डिंडौर 14, गुना 15, ग्वालियर 5, हरदा 18, होशंगाबाद 25, झाबुआ 16, कटनी 17, खंडवा 1, खरगोन 5, मंडला 16, मंदसौर 8, नरसिंहपुर 34, नीमच 8, निवाड़ी 2, पन्ना 20, रायसेन 30, राजगढ़ 5, रतलाम 1, रीवा 5, सागर 21, सतना 6, सीहोर 30, सिवनी 30, शहडोल 15, शाजापुर 1, श्योपुर 9, शिवपुरी 35, सीधी 2, सिंगरौली 1, टीकमगढ़ 5, उज्जैन 4, उमरिया 32, विदिशा में 13 नए संक्रमित मिले हैं.


यह भी पढ़ें-


Sehore Murder Case: पांच गुना रकम करने वाले ठग की शातिराना तरीके से की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया सनसनीखेज मामले का खुलासा


Ujjain: महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत, इस वजह से श्रद्धालुओं ने किया हंगामा