MP Covid Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) एक बार  फिर से धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है. मध्य प्रदेश में  कोरोना के टोटल 163 मरीज सामने आए हैं. कोरोना के मामलों में प्रदेश में पहले पायदान पर राजधानी भोपाल (Bhopal) चल रहा है.  भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 90 पहुंच गई है, जबकि दूसरे नंबर पर आर्थिक नगरी इंदौर है.


 इंदौर (Indore) में कोरोना मरीजों की संख्या में 42 पहुंच गई है. एक बार फिर कोरोना महामारी के बढ़ते कदम देख सरकार अलर्ट हो गई है. सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.  साल 2020 में देश सहित मध्य प्रदेश में दस्तक देने वाली कोरोना महामारी साल 2023 में भी अपना असर दिखाने लगी है. धीरे-धीरे मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. 


अब तक 12 जिलों में कोरोना की दस्तक
गुरुवार को ही प्रदेश भर में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे अधिक 12 मरीज राजधानी भोपाल से हैं. खास बात यह है कि राजधानी के पॉश इलाकों में मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही है. अब तक महामारी ने मध्य प्रदेश के 12 जिलों में अपनी दस्तक दे दी है. इसको लेकर सरकार भी अलर्ट हो गई है और अब दोबारा कोबिड गाइडलाइन के अनुसार जीवनशैली अपनाने को लेकर जनता से अपील कर रही है. सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए जनता से मास्क लगाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की अपील की है. मध्य प्रदेश में लगातार वायरल बुखार और सर्दी जुकाम के मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिनमें से संदिग्धों की जांच स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराई जा रही है.


पहले पायदान पर भोपाल
कोरोना के प्रदेश में तेजी से बढ़ते मामलों में पहले पायदान पर राजधानी भोपाल है, जबकि दूसरे नंबर आर्थिक नगरी इंदौर. राजधानी भोपाल में अब तक 90 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. इसी तरह इंदौर में 42, जबलपुर 11, ग्वालियर 4, खंडवा 3, नर्मदापुरम 5, नरसिंहपुर 2, बड़वानी, सागर, राजगढ़ और उज्जैन में एक-एक कोरोना पॉजीटिव है. 


खास बात यह है कि इन मरीजों में सबसे ज्यादा पुरुष मरीज हैं. राजधानी भोपाल के 90 मरीजों में से 63 मरीज पुरुष है, जबकि 14 महिलाएं. इन मरीजों में सबसे ज्यादा 19 साल से 70 साल के मरीज हैं.


MP News: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, उन लड़कियों को बताया शूर्पणखा जो करती हैं...