MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 950 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,34,440 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हुई है. जिसे मिलाकर राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 10,715 लोगों की जान जा चुकी है.

राज्य में है 7,527 एक्टिव केस
रविवार को इंदौर (Indore) में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) के 76 और भोपाल (Bhopal) में 214 नए मामले दर्ज किए गए. मध्य प्रदेश में फिलहाल 7,527 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 1,785 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 10,16,198 पर पहुंच गई है.







जिलों में मिले इतने केस
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में रविवार को 12,924 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए और अब तक लोगों को कुल 11,30,31,862 खुराक दी जा चुकी हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल में 214 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, इंदौर 76, जबलपुर 39, ग्वालियर 12, आगर मालवा 1, अलीराजपुर 1, अनूपपुर 12, बालाघाट 25, बड़वानी 3, बैतूल 39, छतरपुर 28, छिंदवाड़ा 19, दमोह 15, दतिया 13, देवास 19, धार 18, डिंडौरी 14, गुना 12, हरदा 12, होशंगाबाद 28, झाबुआ 9, कटनी 16, खंडवा 2, खरगौन 6, मंडला 14, मंदसौर 5, मुरैना 3, नरसिंहपुर 16, नीमच 6, पन्ना 15, रायसेन 36, राजगढ़ 5, रतलाम 15, रीवा 4, सागर 33, सतना 23, सीहोर 32, सिवनी 25, शहडोल 13, शाजापुर 2, श्योपुर 5, शिवपुरी 23, सीधी 10, सिंगरौली 1, टीकमगढ़ 2, उज्जैन 6, उमरिया 4 और विदिशा में 19 संक्रमित मिले हैं.


यह भी पढ़ें-


Sehore News: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में दूसरे स्थान पर सीहोर, पहले नंबर पर रहा छिंदवाड़ा


Indore: चचेरे भाई की हत्या कर फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने दबाेचा, चाचा पर भी किया था जानलेवा हमला, जानें वजह