MP Corona News: मध्य प्रदेश में 24 घंटे में आए दोगुना केस, क्या अब लगेगा लॉकडाउन? गृह मंत्री ने दिया बड़ा बयान
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण की दर दोगुनी हो गयी है. बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना के लिए नयी गाइडलाइन जारी की हैं.
MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है. प्रदेश में हर 24 घंटों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या दो गुनी हो रही है. बीत 24 घंटों में पूरे प्रदेश से 1033 नए मामले दर्ज किये गए हैं. कल की तुलना में ये मामले डबल हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये जानकारी दी है.
क्या इसके बाद प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के बारे में सरकार सोच रही है? इस सवाल पर गृह मंत्री ने नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. मगर मास्क ना लगाने वालों के लिये खुली जेल बनाने का प्रस्ताव है लोग बिना मास्क लगाये करोना बम बनकर ना घूमें.
पिछले सात दिनों में 1500 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आये हैं. इन मामलों में से 1123 मामले पिछले तीन दिनों में दर्ज किये गए हैं. वहीं अकेले इंदौर में इस हफ्ते 55 फ़ीसदी अधिक कोरोना के मामले आये हैं. पूरे प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 0.99 फ़ीसदी पर पहुँच गयी है.
Madhya Pradesh reported 1033 COVID cases in the last 24 hours, around double the number recorded the day before which is a matter of concern. But we should not panic. We must observe all COVID-appropriate behaviour: State Medical Education Minister Vishvas Sarang pic.twitter.com/GTUCrZ2vE3
— ANI (@ANI) January 6, 2022
बुधवार रात को जारी कोरोना के बुलेटिन के मुताबिक, इंदौर में पिछले 24 घंटों में 512 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं पिछले चार दिनों में इंदौर जिले में 1078 कोरोना के मामले दर्ज किये गए.
सात महीनों बाद सबसे अधिक कोरोना के मामले
मध्य प्रदेश में रोजाना संक्रमितों की संख्या के मुताबिक तो यह सात महीनों में पहली बार है, जब संक्रमितों की संख्या पांच सौ के पार पहुंच गयी है. जहां कल बुधवार को पूरे प्रदेश में कोरोना के 594 मामले दर्ज किये गए वहीं 8 जून 2021 को 535 लोग संक्रमित पाए गए थे.
बीते तीन दिनों में पूरे प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. बीते सोमवार को कोरोना संक्रमित की संख्या जहां दो सौ के पार पहुंच गयी, तो मंगलवार को यह आंकड़ा तीन सौ के पार, जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 594 पर पहुंच गया.
कोरोना के सक्रिय मामले एक हफ्ते में पांच गुना बढ़ गए. हम आपको बता दें कि 30 दिसंबर को पूरे प्रदेश में 360 कोरोना के सक्रिय मामले थे, वहीं कल 5 जनवरी को सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 1544 पर पहुंच गई.
मध्य प्रदेश में हफ्ते दर हफ्ते कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर कहा जा सकता है कि प्रदेश कोरोना के तीसरी लहर के चपेट में है. हालांकि दूसरी लहर के शुरूआती दिनों की तरह ही है. लेकिन शायद टीकाकरण के कारण इस बार संक्रमितों की संख्या कम है.
मध्य प्रदेश के यह दो शहर संक्रमण के मामले में फिर टॉप पर
कोरोना के संभावित तीसरी लहर के बीच, इंदौर और भोपाल संक्रमण के मामलों में टॉप पर हैं. इंदौर में संक्रमितों की संख्या 512 है. वहीं भोपाल में 92 सात महीनों में सबसे अधिक, ग्वालियर में 58, जबलपुर में 23 और उज्जैन से 22 नए मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से एक मौत भी हुई, जिससे इस महीने सावीं मौत. इस के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10535 पर पहुंच गयी है.
बढ़ते मामलों को देख कर राज्य सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन
- मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विवाह समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की संख्या सीमित कर क्रमश: 250 और 50 करने का फैसला लिया है.
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक में प्रदेश में कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बड़े मेलों का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए तथा स्कूलों में पहले की तरह 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाएं जारी रखी जाऐंगी.
हमारे यहां अब 2,475 सक्रिय मामले हैं। कल हमने कुछ और प्रतिबंध लगाए हैं, शादियों में अब 250 लोगों की अनुमति दी गई है, बड़े मेले आयोजित नहीं करने के निर्देश दिए हैं, अंतिम संस्कार में केवल 50 लोगों की अनुमति दी गई है: विश्वास सारंग, मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री #COVID19 pic.twitter.com/yabbw48VMg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2022
- बैठक के बाद चौहान ने एक बयान में कहा, ‘‘अब सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे में बड़े मेले नहीं होंगे. विवाह समारोह अधिकतम 250 लोगों के साथ होना चाहिए तथा अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 50 तक सीमित होगी.''
- प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू पहले से ही लागू है.
- चौहान ने अधिकारियों को प्रदेश में हर दिन कम से 60 हजार नमूनों की कोविड जांच करने, गृह पृथकवास में रहने वाले रोगियों की निगरानी करने और सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों पर सख्ती करने का निर्देश भी दिया.
- मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अन्य राज्यों में रात के कर्फ्यू के साथ-साथ कई प्रतिबंध हैं. मध्य प्रदेश में कोई अन्य प्रतिबंध नहीं है, लेकिन विभिन्न समारोह में उपस्थिति को सीमित करने का निर्णय लिया गया है.’’ उन्होंने कहा, "हमें भी सावधान रहने और एहतियाती उपायों पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि देश में सबसे ज्यादा मामले पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं."
- उन्होंने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में कोविड देखभाल केंद्रों में एक लाख से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री की बैठक के बाद, राज्य के गृह विभाग ने विवाह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की सीमित संख्या, मास्क, शारीरिक दूरी और कोरोना वायरस संक्रमण के अन्य दिशा निर्देशों के संबंध में आदेश जारी किए.
यह भी पढ़ें:
Coronavirus Cases Today: देश में बेकाबू कोरोना केस में 56% की भारी उछाल, 24 घंटे में 90928 केस, ओमिक्रोन का आंकड़ा बढ़कर हुआ 2630